Mahindra Electric SUV: महिंद्रा ने अपनी पांच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठाया पर्दा, जानें लॉन्चिंग डिटेल्स
Mahindra Electric SUV: महिंद्रा ने अपनी पांच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठाया पर्दा, जानें लॉन्चिंग डिटेल्स: भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घरेलू वाहन निर्माता Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने दो ब्रांडों के तहत अपने पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाया है।
इनमें कॉपर ट्विन पीक लोगो के साथ XUV ब्रांड और ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक-ओनली ब्रांड BE शामिल है। ये इलेक्ट्रिक वाहन हैं – XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09. महिंद्रा की ये एसयूवी कारें नए अत्याधुनिक INGLO EV प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं