आज के समय में स्मार्टफोन मार्केट में नई नई मोबाइल कम्पनी के आ जाने से competition बहोत ज्यादा बढ़ गया है। स्मार्ट फ़ोन कम्पनी मार्केट में अपना नाम बनांने और अपने स्मार्ट फ़ोन को ज्यादा से ज्यादा सेल करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहती है। अच्छा मुनाफा कमाने की चाह में स्मार्टफोन कम्पनीया काम प्राइस रेंज में भी अच्छे फीचर वले फ़ोन उपलब्ध करवा रही है। एक समय था जब ग्राहक को अच्छे कमरे वाले फ़ोन क लिए भी बहोत ज्यादा कीमत का भुगतान करना पड़ता था। स्मार्टफोन कम्पनी इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट जहा फ्लेगशिप वाले फ़ोन में देती थी वो आज हमें अंडर 20000 वाले फ़ोन में आसानी से देखने को मिल जाता है। इंडिया में अधिकतर यंग लोग अंडर 20000 वाले स्मार्टफोन को ही लेना पसंद करते है। इसका कारण ये है की अंडर 20000 की रेंज में हमे वो सरे फीचर मिल जाते है जो एक फ्लेगशिप स्मार्टफोन में भी होते है। अंडर 20000 में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उपलब्ध है इस वजह से एक इंसान का कन्फ्यूज्ड हो जाना स्वाभाविक है। इस कन्फूशन को दूर करने के लिए hinditop10.com आपके लिए लेकर आया है सबसे बेहतरीन अंडर 20000 स्मार्टफोन की लिस्ट ताकि आपको आपका पसन्दीदा स्मार्ट फ़ोन लेने में आसानी हो सके।
वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी
Table of Contents
hinditop10.com
हाइलाइट:-
कैमरा: 64MP मुख्य कैमरा; 2MP डेप्थ लेंस और 2MP मैक्रो लेंस;
फ्रंट (सेल्फ़ी) कैमरा: 16MP Sony IMX471 कैमरा
6.59 इंच; 120 हर्ट्ज ताज़ा दर;
रिज़ॉल्यूशन: 2412 x 1080 पिक्सल 402ppi
ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 12 . पर आधारित ऑक्सीजन ओएस प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G
64MP AF मुख्य कैमरा f/1.79 एपर्चर के साथ GW3 सेंसर द्वारा समर्थित है जो 4K वीडियो @ 60FPS, EFB ऑटोफोकस ट्रैकिंग और अधिक जैसी पेशेवर सुविधाओं से भरा हुआ है। यह डिवाइस 16MP के फ्रंट कैमरा के साथ भी आता है
120Hz रिफ्रेश रेट
2 साल के सॉफ़्टवेयर अपडेट और 3 साल के Android सुरक्षा पैच
19990/-
Infinix Zero 5G (कॉस्मिक ब्लैक, 128 जीबी) (8 जीबी रैम)