टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग की वजह से आज के समय में शायद ही कोई ऐसी जगह बाकी रही होगी जहा हम टेक्नोलॉजी का उपयोग नहीं कर रहे होंगे। टेक्नोलॉजी के इस उपयोग में लैपटॉप का एक महत्वपूर्ण योगदान है। ऑफिस के कार्य से लेकर स्कूल और कॉलेज में पढाई में हर जगह लैपटॉप का उपयोग होता है। लैपटॉप की इस महत्वपुर्ण भूमिका के चलते मार्केट में हर प्राइस सेगमेंट में चाहे वो under 30000 हो या उससे ज्यादा लैपटॉप की भरमार है। लगातार टेक्नोलॉजी के बदलते रहने की वजह से इंसान का कंफ्यूज होना स्वभावक है। अगर आप भी बजट सेगमेंट under 30000 में लैपटॉप खरीदना चाहते है तो आपके इस कन्फूशन को दूर करने के लिए hinditop10.com लेकर आया है सबसे बेस्ट under 30000 लैपटॉप्स।
इस under 30000 लैपटॉप्स में हम आपको बताएँगे आज के समय में कोनसे लैपटॉप्स बेस्ट है। इस लिस्ट में आपको टॉप 10 under 30000 लैपटॉप्स मिलेंगे उनके स्पेसिफिकेशन के साथ ताकि आपको नया लैपटॉप खरीदने में आसानी हो सके :-