बेस्ट इंटेल कोर i3 12th gen लैपटॉप इन इंडिया: प्रतिदिन के उपयोग में लैपटॉप का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है इसे चाहिए हम पढ़ाई से रिलेटेड करके देखें या फिर अपने ऑफिस के वर्क से रिलेट करके देखें।
इंडियन मार्केट में हमे नए नए प्रोसेसर के लैपटॉप देखने को मिलते ही रहते हैं आने वाले नए प्रोसेसर पिछले प्रोसेसर की तुलना में बेहतर ही होते हैं
आज के आर्टिकल में हम देखेंगे इंटेल की तरफ से आने वाले i3 वेरिएंट में इंटेल i3 12th generation वाले सबसे बेहतरीन और लेटेस्ट लैपटॉप्स।
दोस्तों अगर आपको इंटेल की तरफ से आने वाले लेटेस्ट प्रोसेसर i3 12th generation वाले लैपटॉप की तलाश है तो दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए ही है
इस आर्टिकल में मेरे साथ अंत तक बने रहिए मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको अपनी पसंद का इंटेल i3 12th generation वाला लैपटॉप जरूर मिल जाएगा।
हाइलाइट:-
- Intel core i3-1220p 12th gen
- RAM: 8gb
- ROM: 512gb SSD
- स्टाइलिश और पोर्टेबल पतला और हल्का लैपटॉप
- 14 इंच का फुल एचडी, आईपीएस लेवल पैनल, एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले
- 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो: 82%
- 250nits ब्राइटनेस, 45% NTSC कलर गैमट
- तेज़ सिस्टम एक्सेस के लिए फ़िंगर प्रिंट सेंसर
- ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव के बिना लाइट लैपटॉप
- 180 डिग्री ले-फ्लैट hinge
- AI Noise-Canceling Technology
- Wi-fi 6
- 65 W AC Adapter
एसुस की तरफ से आने वाला एसुस वीवोबुक 14 एक बेहतरीन लैपटॉप है एसुस वीवोबुक 14 इंटेल कोर i3 12th generation वाला लैपटॉप है
इस लैपटॉप में इंटेल कोर i3 -1220p 12 वीं पीढ़ी वाला प्रोसेसर है जो की आज के समय में इंटेल की तरफ से आने वाला i3 वैरिएंट में सबसे नया प्रोसेसर है
इस लैपटॉप में हमें 14 इंच का फुल एचडी आईपीएस लेवल पैनल का anti-glare वाला डिस्प्ले मिलता है यह डिस्प्ले 16:9 एस्पेक्ट रेशों के साथ आता है इस डिस्प्ले का ब्राइटनेस 250 nits तथा 45% एनटीएससी कलर Gamut है इस लैपटॉप का स्क्रीन टू बॉडी रेशों 82% है
इस लैपटॉप में 8GB का रैम दिया गया है तथा 512 जीबी की m.2 NVMe PCle3.0 दि गई है यह लैपटॉप विंडो 11 होम के साथ आता है इस लैपटॉप में फास्ट सिस्टम एक्सेस के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है इसके साथ ही यह लैपटॉप 180 डिग्री ले फ्लैट् hinge के साथ आता है
इस लैपटॉप में नया वाईफाई 6 भी दिया गया है इसके साथ ही यह लैपटॉप 65 वोट AC adapter के साथ आता है इसमें इंटेल की तरफ से आने वाला इंटेल इंटीग्रेटेड आइरिस xe ग्राफिक्स कार्ड भी दिया गया है
ओवरऑल देखा जाए तो यह सोच की तरफ से आने वाला i3 12th जेनरेशन में पहला लैपटॉप है और लेटेस्ट प्रोसेसर होने के कारण यह इस प्राइस रेंज में एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होता है
जिन लोगों को अगर केवल intel i3 12th generation वाला ही लैपटॉप चाहिए तो आज के समय में यह एक बेहतरीन ऑप्शन है
हाइलाइट्स:-
- प्रोसेसर : 12वीं पीढ़ी का इंटेल कोर i3-1215U
- डिस्प्ले: 15.6″ FHD (1920×1080)| TN टेक्नोलॉजी
- 250 निट्स ब्राइटनेस एंटी ग्लेयर
- मेमोरी और स्टोरेज: 8GB रैम DDR4-3200
- 512 जीबी एसएसडी
- विंडोज 11 होम 64,
- एमएस ऑफिस होम और छात्र 2021
Lenovo की तरफ से आने वाला Lenovo IdeaPad slim 3 इंटेल कोर i3 12th gen प्रोसेसर के साथ आता है इस लैपटॉप में फुल एचडी वाला 15.6 इंच का TN टेक्नोलॉजी डिस्प्ले आता है
इस डिस्प्ले का ब्राइटनेस 250 nits है तथा यह anti-glare के साथ आता है इस लैपटॉप के मेमोरी और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB ddr4 वाला RAM तथा 512gb एसएसडी स्टोरेज दिया गया है
इस लैपटॉप में विंडो 11 होम दिया गया है तथा प्रेस्टॉल्ड ms ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2021 भी दिया गया है यह लैपटॉप 3 महीने के गेम पास के साथ आता है इस लैपटॉप का वजन 1.63kg है इस लैपटॉप के ग्राफिक्स card की बात करें तो इसमें इंटेल की तरफ से आने वाला इंटेल यूएचडी ग्रैफिक्स कार्ड आता है
इस laptop के बैटरी की बात करें तो इसमें 3 सेल वाली 45 Watt वाली बैटरी दी गई है जो कि 10 घंटे तक का बैटरी लाइफ देती है
अगर जाए तो i3 12 जेनरेशन के साथ आने वाला यह एक अच्छा लैपटॉप है लेकिन लैपटॉप की डिस्प्ले ब्राइटनेस की बात की जाए तो वह है थोड़ा कम है जोकि आउटडोर में काम करने हैं सहायक नहीं है
दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा तथा कौन सा laptop आपको सबसे बेहतरीन लगा यह हमें कमेंट में जरूर बताइए अगर आपके कोई सुझाव हो तो हमें वह भी कमेंट में जरूर बताइए
दोस्तों हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करना मैं भूले वहां पर भी हम रोचक जानकारियां उपलब्ध करवाते रहते हैं
यह भी पढ़े :-