Asus ROG 6 और ROG 6 Pro गेमिंग स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स | Asus ROG Phone 6, ROG Phone 6 Pro Launched in India: Price, Specifications

Asus ROG 6 और ROG 6 Pro गेमिंग स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Asus ने Asus ROG 6 और ROG 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है यह दोनों ही गेमिंग स्मार्टफोन है और इनमें फ्लैगशिप snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है यहां ये फोन 18 जीबी तक रैम को सपोर्ट करते है।

Asus ROG 6 और ROG 6 Pro गेमिंग स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स | Asus ROG Phone 6, ROG Phone 6 Pro Launched in India: Price, Specifications
  • Asus ROG Phone 6 की कीमत सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये रखी गई है
  • Asus ROG Phone 6 Pro की कीमत सिंगल 18GB + 512GB वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये रखी गई है

Asus ने Asus ROG 6 और ROG 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है यह दोनों ही गेमिंग स्मार्टफोन है और इनमें फ्लैगशिप snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है यहां ये फोन 18 जीबी तक रैम को सपोर्ट करते है।

इन दोनों फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है तथा यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।Asus ROG Phone 6 की कीमत सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये रखी गई है। और Asus ROG Phone 6 Pro की कीमत 18GB + 512GB वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये रखी गई है।कंपनी ने फिलहाल इनकी उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है

अगर इन फोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो Asus Rog 6 को ब्लैक और वाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा वही Asus ROG 6 Pro को केवल वाइट कलर में उतारा जाएगा।

Asus ROG 6 और ROG 6 Pro गेमिंग स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स | Asus ROG Phone 6, ROG Phone 6 Pro Launched in India: Price, Specifications

Asus ROG 6 और ROG 6 Pro के स्पेसिफिकेशन

Asus ने Asus ROG 6 और ROG 6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह दोनों ही गेमिंग स्मार्टफोन है और इनमें फ्लैगशिप snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है यहां ये फोन 18 जीबी तक रैम को सपोर्ट करते है।इन दोनों फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है तथा यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।

Asus ROG 6 के स्पेसिफिकेशन

  • Display: 6.78-inch
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
  • Front Camera: 12-megapixel
  • Rear Camera: 50-megapixel + 13-megapixel
  • RAM: 12GB
  • Storage: 256GB
  • Battery Capacity: 6000mAh
  • OS: Android 12
  • Resolution: 1080×2448 pixels

ROG 6 Pro के स्पेसिफिकेशन

  • Display: 6.78-inch
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
  • Front Camera: 12-megapixel
  • Rear Camera: 50-megapixel + 13-megapixel
  • RAM: 18GB
  • Storage: 256GB
  • Battery Capacity: 6000mAh
  • OS: Android 12
  • Resolution: 1080×2448 pixels

 दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 12 बेस्ड ROG UI पर चलते हैं और इनमें 1200 nits तक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट, 23ms टच लेटेंसी, 720Hz टच सैंपलिंग रेट और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ (1,080×2,448 पिक्सल) Samsung AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही प्रो मॉडल में बैक पैनल में एक छोटा PMOLED डिस्प्ले ROG विजन के साथ दिया गया है।
दोनों ही फोन्स में Adreno 730 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। रेगुलर मॉडल में 12GB तक LPDDR5 रैम और प्रो मॉडल में 18GB तक LPDDR5 रैम दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में GameCool 6 कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन्स के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP कैमरा फ्रंट में दिया गया है। यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। दोनों ही फोन्स की बैटरी 6,000mAh की है और इनमें 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

Asus ROG 6 और ROG 6 Pro : Price

  • Asus ROG Phone 6 की कीमत सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये रखी गई है
  • Asus ROG Phone 6 Pro की कीमत सिंगल 18GB + 512GB वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये रखी गई है

Asus ROG 6 और ROG 6 Pro: Availability

कंपनी ने फिलहाल इनकी उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है 

Asus ROG 6 और ROG 6 Pro गेमिंग स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स | Asus ROG Phone 6, ROG Phone 6 Pro Launched in India: Price, Specifications

दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह हमें कमेंट में जरूर बताइए अगर आपके कोई सुझाव हो तो हमें वह भी कमेंट में जरूर बताइए

दोस्तों हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करना मैं भूले वहां पर भी हम रोचक जानकारियां उपलब्ध करवाते रहते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Who Are The 10 Richest Athletes In The World? 10 Phobias You Wouldn’t Believe Are Real 10 Facts That Define Virat Kohli Most Powerful Supercomputers in the World Best Gaming Laptop Under 70000 With RTX 3050 Ti